जमुईः जिला पुलिस ने चकाई-गिरीडीह मुख्य मार्ग के दुम्मा मोड़ के पास से रविवार को एक बाइक से विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गिरीडीह जिला के टाउन थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी सतेंद्र पंडित उर्फ प्रकाश राम और करबला रोड निवासी प्रवीण सिंह के रूप में हुई है.
जमुईः 25 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - 2 तस्कर गिरफ्तार
थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस गंभीर है. इसके लिए पुलिस जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चला रही है.
विदेशी शराब बरामद
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गिरीडीह से अंग्रेजी शराब लेकर दो कारोबारी बाइक से आ रहे है. सूचना मिलते ही चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी की ओर से दुम्मा मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान गिरीडीह की ओर से आ रहे एक टीवीएस को रोका गया. तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक बैग से 25 अंग्रेजी बोतल शराब बरामद की गई. वहीं, मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार कर, बाइक को भी थाना लाया गया.
दो तस्कर गिरफ्तार
चकाई पुलिस की ओर से थाना में जब्ती सूची बनाकर गिरफ्तार युवक के खिलाफ मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस गंभीर है. इसके लिए पुलिस जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चला रही है.