जमुई: जमुई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को हटाना (Tushar attack on Modi government) जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि 2024 में विचारों की टक्कर होने वाली है. आज हिंदुस्तान जिस डगर पर चल पड़ा है उसे रोकना जरूरी है. 2024 में महत्वपूर्ण लड़ाई होने जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विकल्प हो न हो मोदी को जरूर हटाना होगा, विकल्प अपने आप आ जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः महात्मा गांधी के प्रपौत्र का BJP पर तंज- सिर्फ झाड़ू उठाने से बापू का सपना नहीं होगा पूरा
2024 की लड़ाई महत्वपूर्णः तुषार गांधी बुधवार को जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत श्रम भारती खादीग्राम में गांधी जी की प्रतिमा अनावरण (Tushar unveiled statue of Gandhiji in Jamui) के मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सही राजनीति तो जनता के बीच होती है. 2024 में विचारों की टक्कर होने वाली है. इस लड़ाई में हमें राजनीतिक दलों से परे ले जाकर लड़ाई लड़नी होगी. जनता के बीच जाकर हमें एहसास दिलाना होगा कि ये चुनाव चिन्हों की लड़ाई नहीं है ये आदर्शों की लड़ाई है. 2024 की लड़ाई बहुत ही महत्वपूर्ण होती जा रही है. तुषार गांधी ने कहा कि आज जिस डगर पर हिंदुस्तान चल पड़ा है अगर उसे रोकना है. उसे सही रास्ते पर लाना होगा.
"विकल्प हो ना हो मोदी को जरूर हटाना होगा. विकल्प अपने आप आ जाएगा. लोकतंत्र में विकल्प हो ना हो इसका मायने नहीं रखता, लोकतंत्र में जनता की मर्जी से ही विकल्प होना चाहिए"- तुषार गांधी, महात्मा गांधी के प्रपौत्र
जनता की मर्जी से ही विकल्प होना चाहिएः तुषार गांधी से जब यह पूछा गया कि 2024 में मोदी का विकल्प कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि विकल्प हो ना हो मोदी को जरूर हटाना होगा. विकल्प अपने आप आ जाऐगा. लोकतंत्र में जनता की मर्जी से ही विकल्प होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत सालों तक प्रतिभाओं की राजनीति की है, हमलोग ऐसा सोचते हैं कि जबतक विकल्प ना आये कितना भी बुरा हो इनको हटाना नहीं चाहिए. ऐसा नहीं है. विकल्प मिल ही जाऐगा. वर्तमान सरकार जानी चाहिए यह महत्वपूर्ण है.