जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई है. घटना जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित अंबा सिमरिया गांव के पास रविवार की देर रात की है. जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रकसड़क किनारे पेड़ से जा टक्कराई. घटना में चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के केबिन में फंसे चालक और उप चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया लेकिन जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-Jamui Road Accident: खपरिया पुल के नीचे गिरा सीआरपीएफ वाहन, घायल चार जवान अस्पताल में भर्ती
नालंदा का था चालक: उप चालक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक चालक की पहचान नालंदा जिला अंतर्गत दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवन निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र अजय कुमार और उप चालक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के गोखुलपुर निवासी अरविंद यादव के पुत्र मनिष कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात दो बजे के आसपास लखीसराय की ओर से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बालू लोड करने के लिए जमुई आ रही थी, तभी जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के अंबा सिमरिया गांव के पास पहुंचते ही सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर हो गई.
ट्रक के केबिन में फंसा रहा चालक और खलासी: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक के केबिन में ही चालक और उप चालक काफी देर तक फंसे रहे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को केबिन काटकर बाहर निकाला. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल चालक अजय कुमार को प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था. जबकि उप चालक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इधर घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.