जमुई:जिले के मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के नासरी चक चौक के समीप दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटनामें 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएचपटना रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें -कटोरियाः रिश्तेदार को देखने जा रही महिला की हादसे में मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धर्मराज ट्रक पर बालूलोड कर उसे मधेपुरा ले जा रहा था. इसी क्रम में लयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के नासरी चक चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही खाली ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें खाली ट्रक चालक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें -नवादा: सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत
एक की मौत, तीन घायल
मतृक की पहचान नालंदा जिले के विजयनगर निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है. जबकि उप चालक सुजीत कुमार घायल हो गया. वहीं, इस दुर्घटना में बालू लदे ट्रक चालक धर्मराज चौहान और उसका सहयोगी रोशन चौहान भी जख्मी हो गया. जिसे एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार ने तीनों युवक के सर में गंभीर चोट आने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.