जमुई:जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-333 पर अवस्थित सोना पेट्रोल पंप के पास स्नान करने गए ट्रक चालक की मौत करंट लगने से हो गई. मौत के बाद परिजनों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत किया.
ये भी पढ़ें...पावर सब ग्रिड के सुरक्षा गार्ड की करंट से मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
क्या था मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक थाना के बगल के ही गांव खिरभोजना का रहने वाला धानो यादव का 26 वर्षीय पुत्र कांके यादव है. वह अपने ही गांव के उपेन्द्र यादव के ट्रक का चालक था. तीन चार दिन पूर्व ट्रक को सोना पेट्रोल पंप पर खड़ाकर घर गया था. जैसा कि पम्प के अगल बगल के ट्रक हमेशा अनलोड या लोडकर आने के बाद इसी पम्प पर लगाया करते हैं.