बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एनएच 333 पर निर्माणाधीन पुल के समीप हाइवा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, जाम में फंसे रहे लोग - truck overturns in Jamui

चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर एक्सल टूट जाने से हाइवा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसके बाद एनएच 333 मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. पुलिस ने हाइवा ट्रक को हटवाया. वहीं, जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली.

Jamui
हाइवा ट्रक पलटा

By

Published : Jan 18, 2021, 1:35 PM IST

जमुई: चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत बेला गांव के समीप निर्माणाधीन पुल के पास सोमवार सुबह गिट्टी से लदे हाइवा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे से चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा ट्रक को हटवाया और आवागमन शुरू कराया गया. जिससे जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली.

चकाई-देवघर सड़क का चल रहा है निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार, चकाई-देवघर सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा इन दिनों सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत बेला गांव के समीप पुल का निर्माण किया जा रहा है. जहां पर बिना डायवर्जन बनाए सड़क पर पुल बनाया जा रहा है. जबकि, सड़क आवागमन के लिए रखा गया है. इसी बीच सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के हाइवा द्वारा गिट्टी लेकर चकाई की ओर आ रही थी. तभी हाइवा हादसे का शिकार हो गया.

ट्रक पलट गया

पढ़ें:नवादा: ट्रक को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की बाल-बाल बची जान

एक्सल टूट जाने से हाइवा हुआ दुर्घटनाग्रस्त
तभी निर्माणाधीन पुल के समीप एक्सल टूट जाने से हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया. दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में बड़े-छोटे मालवाहक वाहन फंस गए. हालांकि इस दौरान किसी तरह बाइक सवार लोग इधर-उधर से बमुश्किल आर-पार हो रहे थे.

जाम

वहीं, सड़क जाम की सूचना पाकर चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पुलिस जवानों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को हटाने के प्रयास में जुट गए. आखिरकार क्रेन मंगाकर पुलिस द्वारा 3 घंटे बाद सड़क से हाइवा को हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details