जमुई: नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले बरहट प्रखंड में इन दिनों मलयपुर निवासी त्रिपुरारी पांडेय की एक कविता सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हो रही है, जो लोगों को अपनी और काफी आकर्षित कर रही है. ये कविता कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन को लेकर लिखी गई है. 'शहर खामोश है तो खामोश ही रहने दीजिए, कुछ दिनों की तो बात है घरों में ही महफूज रहा कीजिए'.
कविता से दे रहे संदेश
कविता के माध्यम से मलयपुर निवासी त्रिपुरारी पांडेय लोगों को संदेश दे रहे हैं. मलयपुर के लाल स्वीकृति माधव की कविता के बाद त्रिपुरारी की कविता भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. त्रिपुरारी की कविताएं पहले भी डीडी नेशनल और भागलपुर रेलवे स्टेशन से प्रसारित होती रही है.