बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि - Encounter in chhattisgarh

215 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों की ओर से मलयपुर कैंप परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुडा गांव के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया.

जमुई
जमुई

By

Published : Apr 5, 2021, 4:17 PM IST

जमुईःशनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुडा गांव के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. 215 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों की ओर से मलयपुर कैंप परिसर में आयोजित सभा में शहीदों को याद किया गया. इस दौरान दो मिनट के लिए मौन धारण भी किया गया.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह बोले, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर

इस अवसर पर कमाण्डेंट मुकेश कुमार, उप-कमाण्डेंट विजेन्द्र कुमार मीणा, निरीक्षक सुधीर झा, पंकज कुमार और अमित कुमार घोष सहित 215 बटालियन के समस्त कार्मिक उपस्थित थे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6, COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुए हैं. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details