जमुई: जिले के झाझा में गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो जाती है. इस दौरान बड़े पैमाने पर जान माल के नुकसान भी सहना पड़ता है. इसलिये आग पर काबू कैसे पाया जाये इसको लेकर अग्निशामालय ने झाझा रेलवे रनिंग रूम में मॉक ड्रिल कर लोगों को आग पर कैसे काबू पाया जाना चाहिये, इसकी जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी.
ये भी पढ़ें-जमुई: राशनकार्ड बनवाने की जद्दोजहद, परेशान हो रहीं महिलाएं
आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटीएफआर एसआर सिंह ने की. इस मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी जमुई अनुप कुमार शर्मा, अग्नि चालक मो.सुल्तान, अरबिंद कुमार, रनिंग रूम इंचार्ज आरके झा, सीएलआई राजीव रंजन, पीके झा, इलेक्ट्रिक जेई अनिल कुमार सहित 70 लोग उपस्थित थे. इस दौरान रेलकर्मियों और रनिंग रूम के कुक को गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक या अन्य जरिये से अचानक आग लग जाये, तो तुरंत उस पर कैसे काबू पाना है, इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-जमुई: मंत्री नीरज कुमार बबलू का BJP कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
जागरूक और सजग रहने की नसीहत
अग्निशमन पदाधिकारी जमुई अनुप कुमार शर्मा ने बताया कि आगलगी की घटना सबसे ज्यादा गर्मी के मौसम में होती है, क्योंकि तापमान अधिक बढ़े रहने के कारण छोटी सी भी चिंगारी आग का विकराल रूप ले लेती है. उन्होंने रनिंग रूम में काम करने वाले कुक से कहा कि खाना बनाने के दौरान पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिये. वहीं, आगलगी की घटनाओं की रोकथाम के लिये सुरक्षात्मक उपाय करने के साथ आग के प्रति जागरूक और सजग रहने की बात भी की.