जमुई: हरियाणा के दादरी स्टेशन से प्रवासी मजदूरों को लेकर 1 श्रमिक ट्रेन आज जमुई पहुंचेगी. प्रवासी मजदूर को आगमन को लेकर डीएम ने धर्मेंद्र कुमार, एसपी ने स्टेशन का जायजा लिया.
जमुई: हरियाणा से श्रमिकों को लेकर पहुंचेगी ट्रेन, तैयारी में जुटा प्रशासन - Migrant labor
हरियाणा के दादरी से मजदूरों को लेकर ट्रेन जुमई पहुंचेगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी मजदूरों का स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से स्वास्थ्य जांच के तहत सभी की स्क्रीनिंग होगी.
![जमुई: हरियाणा से श्रमिकों को लेकर पहुंचेगी ट्रेन, तैयारी में जुटा प्रशासन Jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7241273-591-7241273-1589771287000.jpg)
बताया जाता है 1 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर इस श्रमिक ट्रेन से जमुई पहुंचेंगे. इसको लेकर रेल अधिकारियों ने दो नंबर प्लेटफार्म पर यात्री को उतरने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालने के लिए प्लेटफॉर्म पर गोला बनाया है, जो 1 फीट पर बना हुआ है. वहीं, प्लेटफॉर्म एग्जिट मोड़ पर जब प्रवासी पहुंचेंगे. तो वहां मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
मजदूरों की होगी स्वास्थ्य जांच
मजदूरों को स्टेशन पहुचेंगे पहले नाश्ता दिया जाएगा. इसके बाद सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के तहत स्क्रीनिंग होगी. जिसको लेकर 33 स्टॉल बनाया गए हैं. वहीं, सुरक्षा के ख्याल से भारी तादाद में सुरक्षा बल के अलावा एनसीसी कैडेट को भी लगाया गया है.