बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत, परिजनों में मचा हड़कंप - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में ट्रैक्टर चालक की सड़क दुर्घटना में मौत (Tractor Driver Die In Road Accident In Jamui) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत

By

Published : Dec 4, 2022, 11:05 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में रोड एक्सीडेंट में एक ट्रैक्टर चालक की मौत (Road Accident In Jamui) हो गई. झाझा बोड़वा मुख्य मार्ग स्थित कावर मोड के नजदीक ट्रैक्टर की चपेट मे आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जमुई थाना क्षेत्र क्षेत्र के खैरमा गांव निवासी श्यामसुंदर साह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार श्यामसुंदर साह अपने ट्रैक्टर से पैरगाहा में सामान अनलोड करके वापस अपने घर लौट रहे थे तभी तीनघरवा के पास ज्योहि पहुंचे, वैसे ही वो ट्रैक्टर पर अपना नियंत्रण खो बैठे.

ये भी पढ़ें-सहरसा में बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

जमुई में ट्रैक्टर चालक की मौत :बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो बैठा औरअपना वाहन लिये सड़क किनारे एक नाले में जा फंसा. जिसके बाद चालक ट्रैक्टर के नीचे गिरकर दब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उधर रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने ट्रैक्टर सड़क पर गिरे देखकर ट्रेक्टर के नजदीक जाकर देखा तो उसके नीचे चालक दबा पड़ा हुआ था.

रोड एक्सीडेंट में ट्रैक्टर चालक की मौत :ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर के नीचे दबा देख गांव में चारों तरफ हल्ला हो गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुये आगे की कार्रवाई में जुट गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details