जमुई: बिहार विधान परिषद निर्वाचन (Bihar Mlc Election 2022) के लिए आज पूरे राज्य में चुनाव हो रहे हैं. जमुई के सभी 10 अंचल कार्यालय में मतदान शुरू हो गए हैं. जमुई के सभी 10 प्रखंडों को मिलाकर एक सुपर जोन बनाया गया. सभी प्रखंड के लिए भिन्न-भिन्न जोन का गठन किया गया है. डीएम ने कहा है कि मतदान शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ तरीके से संपन्न करवाने के लिए सारी तैयारी की जा चुकी है. "
ये भी पढ़ें-LIVE UPDATE: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर वोटिंग शुरू, मैदान में 185 प्रत्याशी
जिल के 2361 मतदाता जिले के 2361 मतदाता अपने मतपत्र का उपयोग करेंगे. इन मतदाताओं में एमपी, एमएलए, जिलापरिषद, मुखिया , सरपंच और वार्ड सदस्य अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए इन्हें अपने पहचान पत्र लेकर मतदान केन्द्र पर ले जाना होगा. शांतिपूर्ण चुनाव हेतु सभी 10 प्रखंडों को मिलाकर एक सुपरजोन बनाया गया है. आज मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा से सम्बंधित विधान परिषद का चुनाव भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण और स्वच्छ तरीके से संपन्न करवाया जाएगा.
कब से कब तक होगा मतदान-मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक (Polling Time Of Mlc Election In Bihar From 8 Am to 4 Pm) रखा गया है. एक सुपर जोन के लिए एक सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं दस जोन के लिए अलग-अलग दंडाधिकारी को दायित्व संभालने को कहा गया है. सुपर जोनल दंडाधिकारी का दायित्व दिया गया है कि मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे. वहां विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे. वे अपने तमाम जोनल दंडाधिकारी के संपर्क में रहकर पल-पल की स्थिति की जानकारी लेंगे. इनके जिम्मे ही सभी मतदान केंद्र होंगे. सुपर जोनल और जोनल दंडाधिकारी के अलावे 10 गश्ती दल दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. गश्ती दल दंडाधिकारी नामित टीम के साथ मतदान पेटी लेकर मुंगेर जाएंगे. समय पर मतगणना केंद्र में उसे सुरक्षित जमा कराएंगे.