बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 11 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा हो रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. जिले में कुल 13724 परीक्षार्थी सिपाही भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

tight security regarding bihar police constable exam in jamui
tight security regarding bihar police constable exam in jamui

By

Published : Mar 21, 2021, 1:47 PM IST

जमुई:जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा हो रही है. इसमें कुल 13724 परीक्षार्थी सिपाही भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होंगे. पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है. प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित

ये भी पढ़ें- 23 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटा RJD, तेजस्वी ने संभाला मोर्चा

केकेएम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भी कड़ी निगरानी में पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है. हांलाकि परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले शंका के आधार पर दो युवक को डिटेन कर निगरानी में रखा गया. दोनों युवकों की जांच पड़ताल के बाद कुछ नहीं मिलने पर परीक्षा देने के लिए जाने दिया गया.

गुस्सा हुए थाना प्रभारी
जमुई आदर्श थाना प्रभारी चंदन कुमार निरीक्षण के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो वहां परीक्षा केंद्र के गेट पर भीड़ देखकर गुस्सा हो गए. इसके बाद उन्होंने परीक्षा केंद्र से 100 मीटर के दायरे को खाली करवा दिया. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने का निर्देश दिया.

परीक्षा के आयोजन को लेकर हुई थी बैठक
बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जिले में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी को लेकर बैठक भी हुई थी. जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने दंडाधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए कदाचार मुक्त और स्वच्छ परीक्षा करवाने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details