बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कार सवार तीन युवक जख्मी - जमुई में तीन युवक घायल

जमुई में ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी. इस घटना में तीन युवक घायल हो गये वहीं कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

jamui
कार में मारी टक्कर

By

Published : Oct 18, 2020, 7:33 PM IST

जमुई:चकाई थाना अंतर्गत चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर महेशा पत्थर मोड़ के पास रविवार की देर शाम एक ट्रक ने स्पोर्ट्स कार में ठोकर मार दी. जिससे उस पर सवार झाझा के तीन लोग घायल हो गए.

कार को ट्रक ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार झाझा के सोहजाना गांव के तीन युवक इको स्पोर्ट्स कार पर देवघर से मोटर पार्ट्स खरीद कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में महेशा पत्थर मोड़ के पास पीछे से चल रही एक ट्रक ने कार में जोरदार ठोकर मार दी.

कई लोग हुए घायल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में कार पर सवार सोजाना निवासी मनीष कुमार, कुंदन शाह और धीरज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार का ड्राइवर फरार
घटना के बाद पहुंची चकाई पुलिस ने कार में फंसे घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का प्रारंभिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं ट्रक चालक मौके से भाग निकला. जबकि कार का चालक फरार बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details