बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: जमुई रेलवे स्टेशन पर चलती मालगाड़ी के तीन वैगन हुआ अलग, ड्राइवर की सुजबूझ से टला बड़ा हादसा

जमुई रेलवे स्टेशन पर चलती मालगाड़ी के तीन वैगन अलग हो गया. मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ थे. ट्रेन का कपलिंग खुलने के कारण वैगन अलग हो गया. ड्राइवर की सुजबुझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना के बाद वैगन को जोड़कर मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई रेलवे स्टेशन पर खड़ा मालगाड़ी
जमुई रेलवे स्टेशन पर खड़ा मालगाड़ी

By

Published : Aug 4, 2023, 2:37 PM IST

जमुई रेलवे स्टेशन पर चलती मालगाड़ी से तीन वैगन हुआ अलग

जमुई:बिहार के जमुई में किऊल-जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह झाझा की ओर जा रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक अलग हो गए. जिस कारण स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मालगाड़ी की कपलिंग खुल जाने के कारण तीन डिब्बे मालगाड़ी से अलग हो गए थे.

ये भी पढ़ें- महाबोधि एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चलती ट्रेन के 2 डिब्बे इंजन से हुए अलग, बाल-बाल बचे यात्री

डिरेल होने से होता बड़ा नुकसान: बताया जाता है कि 3 डिब्बे अलग हो जाने के कारण कुछ दूर तक मालगाड़ी आगे बढ़ गया. गनीमत रही कि जिस वक्त दुर्घटना घटी उस वक्त मालगाड़ी की गति काफी कम थी, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जाता है कि यदि मालगाड़ी की स्पीड ज्यादा होती तो मालगाड़ी से अलग हुए 3 डिब्बे डी रेल हो जाती. जिससे पटरी पर नुकसान होता और इससे एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन रेल कर्मियों की मुस्तैदी के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया: रेलवे स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रेल विभाग के सरकारी कुली जयराम तुरी ने बताया कि 'शुक्रवार की सुबह कोयले से लदा माल गाड़ी झाझा की ओर जा रही थी. जो लूप लाइन से होते हुए झाझा स्टेशन की ओर जा रही थी. तभी मालगाड़ी का कपलिंग खुल जाने के कारण तीन डिब्बे मालगाड़ी से अलग हो गए थे.'

चालक की मुस्तैदी से टला हादसा:घटना के बाद तुरंत इसकी जानकारी माल गाड़ी के चालक को दी गई. जिसके 10 मिनट के बाद ही दोनों अलग डिब्बे के कपलिंग को जोड़कर मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया. जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि 2 दिन पहले भी किऊल-जसीडीह रेलखंड के दादपुर रेलवे हॉल्ट के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे की कटिंग खुल गई थी. उस वक्त भी एक बड़ा हादसा होते-होते बचा था. कुछ दिनों से इस तरह का मामला सामने आ रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रेलवे द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. उन माल वाहनों का रिपेयरिंग नहीं की जा रही जिस कारण इस तरह का मामला सामने आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details