जमुई:जिले केमंडल कारा में महीनों से बंद तीन कैदियों की तबीयत अचानक खराब हो गई. इन कैदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
कई महीनों से हैं बंद
बता दें कि ये अपराधी अपराधिक मामले में महीनों से मंडल कारा में बंद हैं. चरका पत्थर थाना क्षेत्र के सनेया टाड निवासी फागू मांझी, दलपति मांझी, राजेंद्र मांझी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी.