जमुई:बिहार के जमुईमें अच्छे कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक अभियान और तीन पुलिसकर्मी को किया गया सम्मानित किया (Police got respect in Jamui) गया है. यह सम्मान आईबी, एमएचए और जीओआई के एडिशनल डॉयरेक्टर ने बेहतर प्लानिंग के लिए दिया गया. यह सम्मान नक्सल आपरेशन में बेहतर कार्य के लिये दिया गया है. हाल के दिनों में जमुई पुलिस कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही साथ अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जमुई, लखीसराय व मुंगेर जिला और झारखंड के देवघर और गिरीडीह जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त समन्वय से सफलतापूर्वक अभियान का संचालन किया है.
ये भी पढ़ें: Jamui News: जमुई में शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया पथराव, दारोगा सहित 8 पुलिसकर्मी घायल
बेहतर प्लानिंग के लिए मिला सम्मान:वर्ष 2022-22 के दौरान एंटी नक्सल आपरेशन का संचालन जिला पुलिस जमुई, एसटीएफ, सीआरपीएफ 215 बटालियन, एसएसबी-16 और कोबरा बटालियन के द्वारा बेहतर प्लानिंग के लिए पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), डीआईयू टीम और तीन पुलिसकर्मी अजय कुमार, किशन कन्हैया, मो आसिफ अली को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित:एंटी नक्सल आपरेशन के संचालन के क्रम में आईबी, एसटीएफ, स्पेशल ब्रांच, डीआईयू टीम जमुई के लोकर एंटी बेस्ड इंफॉरमेशन सिस्टम के द्वारा सूचना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सूचना तंत्र, सुरक्षाबल एवं पुलिस के संयुक्त कार्ययोजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से विगत वर्षों में जमुई जिले को महत्वपूर्ण सफलता एंटी नक्सल ओप्स के संचालन में सफलता मिली है.
" पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिऐ बहुत-बहुत बधाई. आशा करते है कि भविष्य में और अधिक मोटिवेशन व कार्यकुशलता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए प्रयासरत रहेंगे"- डॉ शौर्य सुमन, एसपी, जमुई