जमुई:जमुई मेंदो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोग (3 people injured in road accident in Jamui) घायल हो गये है. पहली घटना चकाई मुख्य मार्ग के खपरिया के पास की है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा भतीजा को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए. वहीं, दूसरी घटना सुबह एनएच 333 ए सीमावर्ती जिला लखीसराय के मतासी गांव के पास की है. यहां मार्निंग वॉक कर रही महिला एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें : जमुई: तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनकंट्रोल होकर गड्ढे में पलटा, 1 की मौत दूसरे की हालत नाजुक
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर :तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा भतीजा को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चाचा की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान सोनो प्रखंड के बटिया गांव निवासी दिवाकर वर्णवाल भतीजा रंजन भारती के रूप में की गई है.बुधवार को अपने निजी काम को लेकर सोनो बाजार की ओर आया था। जो देर शाम जब अपने घर दोनों लौट रहा था. तभी सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के खपरिया पुल के समीप जैसे ही वह पहुंचा. तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई.
मार्निंग वॉक के दौरान वाहन की चपेट में आयी महिला :लखीसराय के मतासी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मार्निंग वॉक कर रही एक महिला घायल हो गई. घायल अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से उसे सिकंदरा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. घायल महिला की पहचान लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के मतासी गांव निवासी राजदेव मिस्त्री की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में की गई है. ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को सिकंदरा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी हलसी थाने को दी गई है.
ये भी पढ़ें : जमुई में 6 फीट का अजगर मिलने से हड़कंप, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा