बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः कार और बाइक की टक्कर में चूड़ी विक्रेता सहित तीन लोग घायल - Chakai Police Station Area

कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. फिलहाल तीनों का इलाज चल रहा है.

jamui
jamui

By

Published : Jan 3, 2021, 6:15 PM IST

जमुईः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चकाई थाना क्षेत्र का है. यहां एक कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि गिरिडीह से एक कार जमुई की ओर जा रही थी. तभी हाई स्कूल के पास चकाई मोड़ की ओर से आ रहे एक बाइक से उसकी आमने- सामने टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी लखन सिंह के रूप में हुई है. लखन सिंह चकाई में किराए के मकान में रहकर चूड़ी विक्रेता का काम करता है. वहीं कार में सवार लोगों को थोड़ी चोट आई है.

चकाई रेफरल अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों का इलाज चकाई रेफरल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details