बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: रेलवे ट्रैक पर मिले तीन शव, टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस से कटकर मौत की आशंका - Jhajha Railway Station of Jamui

बिहार के जमुई में रेलवे ट्रैक पर तीन शव (Three Bodies on Railway Track in Jamui) मिले हैं. शवों को देखने के बाद टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस से कटकर मौत की आशंका जताई जा रही है. तीनों शव अलग-अलग स्थान पर मिले हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में रेलवे ट्रैक पर मिले तीन शव
जमुई में रेलवे ट्रैक पर मिले तीन शव

By

Published : May 4, 2023, 12:24 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई के किऊल झाझा रेलखंड के देवाचक हॉल्ट (Jhajha Railway Station of Jamui) के पास से गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. युवक का शव देवाचक हॉल्ट के पोल नंबर 94/20 के आउट साइड पाया गया है. दूसरा शव जमुई स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म डाउन में मिला है जिसके टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत की जानकारी मिली है, फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं तीसरा शव भलुई रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 402/68 के बीच पाया गया है. एक साथ तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है.

पढ़ें-Jamui News: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर गिरा शख्स, रेलवे पुलिस ने बचाई जान.. VIDEO वायरल

रेलवे ट्रैक पर तीन अज्ञात शव: मलयपुर पुलिस और जमुई जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह 9:45 के करीब जैसे ही टाटा दानापुर एक्सप्रेस जमुई रेलवे स्टेशन से खुली उसके 10 मिनट के बाद जानकारी मिली कि क्यूल- जसीडीह रेलखंड के देवाचा हॉट के तीन स्थानों पर अज्ञात शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. सूचना के बाद रेल पुलिस में हड़कंप मच गया. संभावना जताई जा रही है कि टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से घटना हुई है.

शव की पहचान में जुटी पुलिस:हालांकि घटना की जानकारी के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने में जुट गई है. वहीं जब इस संबंध में जमुई रेल पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. लेकिन बताया कि तीन अलग-अलग जगहों से 3 लोगों के शव मिले हैं. जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरने से इन लोगों की मौतें हुई है. हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details