जमुई:जिले में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए 3 शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया है. साथ ही भारी मात्रा में महुआ जावा और देसी शराब के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार किया.
जमुई: मुसहरी गांव में उत्पाद विभाग ने 3 शराब की भट्टियों को किया ध्वस्त, 3 तस्कर गिरफ्तार - जमुई उत्पाद विभाग छापेमारी न्यूज
उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया. साथ ही भारी मात्रा में महुआ जावा और देसी शराब बरामद की. वहीं, एक महिला सहित तीन तस्कर को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि झाझा प्रखंड क्षेत्र के ठीवा मुसहरी गांव में शराब निर्माण और देसी शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर एक टीम बनाई गई. इस टीम में झाझा अंचल के अवर निरीक्षक राजा बाबू और मद्य निषेध निरीक्षक सिरण भारती सहित अन्य उत्पाद पुलिस के जवानों को शामिल किया गया. इस टीम ने मुसहरी गांव में छापेमारी की, जहां शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया.
शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज
बता दें कि इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने मौके से 31 लीटर देसी शराब, 270 केजी जावा महुआ और शराब बनाने की सामग्री को बरामद किया. वहीं, अवर निरीक्षक मध्य निषेध सिमरन भारती ने लक्ष्मीपुर प्रखंड के आनंदपुर गांव में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब, 300 किलो जावा महुआ बरामद किया. वहीं, गिरफ्तार शराब तस्करों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.