जमुईः बिहार के जमुईमें पिकअप और बाइक की टक्कर से महिला सहित तीन लोग घायल (Three injured In Raod Accident) हो गए. यह हादसा सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के धरसंडा के समीप हुआ. हादसे में घायल तीन में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल सभी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिझौड़ी गांव निवासी सोनू कुमार, चुनचुन राम तथा बसंती देवी के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ेंः पटना में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
छठ पूजा में शामिल होने आई थी महिलाःपरिजनों ने बताया कि चुनचुन की मौसी छठ पूजा में शामिल होने के लिए अपनी बहन के घर से अलीगंज से सिझौड़ी आई हुई थी. जो मंगलवार की सुबह बंधन बैंक में रुपए जमा कराने के लिए बाइक पर सवार होकर अलीगंज गई थी. लौटने के दौरान सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के धरसंडा मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए.
एक पीएमसीएच रेफरः घटना में घायल सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोनू के जबड़े और सिर में गंभीर चोट आई है, जिससे उसकी हालत गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.जहां उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों को आक्रोशित होता देख सिकंदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
एक बाइक पर तीन लोग सवार थेः घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे. जिस वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया होगा. वहीं सामने से आ रहे पिकअप से टक्कर हो गई. हादसे में घायल सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें एक की हालत जख्मी है.