बिहार

bihar

By

Published : Nov 6, 2020, 11:25 AM IST

ETV Bharat / state

जमुई: रामाटॉड गांव में तीन चापाकल खराब, परेशान ग्रामीण डीएम से लगा रहे गुहार

जिले के रामाटॉड गांव में तीन चापाकल खराब पड़ा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल खराब होने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने डीएम से खराब पड़े चापाकल की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है.

three handpump spoiled in ramataud village
खराब पड़ा चापाकल

जमुई: जिले के प्रखंड क्षेत्र के के चंद्रमंडी पंचायत के अंतर्गत रामाटॉड गांव में सरकार के माध्यम से लगाया गया तीन चापाकल खराब पड़ा हुआ है. इससे स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तीन चापाकल हुआ खराब
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों चापाकल मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा हुआ है. ग्रामीण दिवाकर वर्मा, बालेश्वर वर्मा, संजय वर्मा, राजेंद्र साहू, सुनील वर्मा आदि ने बताया कि करीब दो साल पूर्व पीएचडी विभाग ने गांव में पेयजल के लिए चापाकल लगवाया था.

पेयजल की हुई समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल लगवने के डेढ़ साल तक ठीक-ठाक चला, लेकिन मरम्मत के अभाव में पिछले कई माह से बेकार पड़ा हुआ है. इससे लोगों को पेयजल की परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने डीएम से खराब पड़े चापाकल की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details