जमुईः बिहार के जमुई जिले में दूसरे के बदले परीक्षा देने के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. जमुई जिले के झाझा शहर के देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय (डीएसएम कॉलेज) केंद्र पर बी फार्मा (B Pharma Exam) की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस केंद्र पर परीक्षा दे रहे तीन मुन्नाभाई (Munnabhai) को पकड़ा गया है. तीनों दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे.
ये भी पढ़ेंः पटना: NTPC परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
लड़की के बदले दे रहा था परीक्षाः बी फार्मा की परीक्षा में शामिल तीनों मुन्ना भाईयों में से एक चकमा देकर फरार हो गया. बताया गया कि फरार मुन्ना भाई यहां एक लड़की के बदले परीक्षा देने आया था. बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र पर मुन्ना भाई तब पकड़े गए, जब मुंगेर विश्वविद्यालय के ऑब्जर्वर और बीडीओ जांच के लिए यहां पहुंचे थे. बताया जाता है कि ऑब्जर्वर और बीडीओ डीएसएम कॉलेज (DSM collage) पहुंचकर परीक्षा की बारीकी से जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र का हस्ताक्षर का मिलान किया गया. हस्ताक्षर मिलान में दो ऐसे अभ्यर्थी मिले जिसका हस्ताक्षर मिलान नहीं हुआ. पकड़े गए दो फर्जी परीक्षार्थी की पहचान अंगद कुमार और ज्ञान प्रकाश के रूप में हुई है. वहीं प्रेरणा कुमारी की जगह एक पुरुष परीक्षा दे रहे थे, जो भागने में सफल रहा. पकड़े गए दोनों फर्जी परीक्षार्थी (fake candidates) पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी करवाई की जाएगी.
केंद्र का सीसीटीवी था बंदः हैरानी की बात यह रही कि परीक्षा केंद्र पर लगा सीसीटीवी बंद था. पूछने पर जिसे भूलवश सीसीटीवी बंद रह गया था. दूसरे के बदले बी फार्मा का एग्जाम देने वाले दो मुन्ना भाई की गिरफ्तारी से एग्जाम सेंटर पर हड़कंप मच गया. मामले में झाझा बीडीओ दीपेश कुमार ने इसे कॉलेज प्रशासन की लापरवाही बताया. उन्होनें कहा कि कॉलेज में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र की सही तरीके से जांच नहीं की गई. इस संदर्भ मे वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दी जायेगी. इससे कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः होमगार्ड परीक्षा में आधा दर्जन मुन्ना भाई गिरफ्तार, गुनाह किया कबूल