जमुई:जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नागी नकटी डैम पर 15 जनवरी से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री पहुंचेंगे. इसके साथ ही पक्षियों के जानकार प्रवासी पक्षियों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे.
तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव. पक्षी महोत्सव को लेकर जिले के तमाम पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं 16 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आयोजन में शिरकत करेंगे. जहां उनके माध्यम से पर्यटक स्थल का उद्घाटन भी किया जाएगा.
दूसरे राज्यों से पहुंचते हैं पर्यटकबताया जाता है कि ठंड के मौसम आते ही हजारों की संख्या में साइबेरियन डक नामक पक्षी जिले के नागी नगटी डेम पहुंच जाते हैं. जहां पक्षियों के माध्यम से डेम के बीचो-बीच पानी में करलव करते हुए देखा जाता है. इस पक्षी को देखने के लिए दूसरे राज्यों से पर्यटक भी पहुंचते हैं. लेकिन अब तक इसे पर्यटक का दर्जा नहीं दिया गया है. जिसके कारण इसकी स्थिति काफी जर्जर बनी हुई थी. हालांकि नीतीश कुमार के माध्यम से इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल घोषित करने की सम्भावना है. जिसे लेकर स्थल को पूरी तरह से हाईटेक किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों का आना-जाना लगा रहे.
ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में पाए जाते हैं साइबेरियन पक्षी
साइबेरियन पक्षी अमूमन ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में पाए जाते हैं. लेकिन ठंड का मौसम आते ही बिहार के एकमात्र जिले जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी डेम में कलरव करते हुए देखे जाते हैं. यही कारण है कि हजारों की तादात में साइबेरियन पक्षी उक्त डैम में कलरव करते हुए देखे जाते है और पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी जम्मू कश्मीर के तर्ज पर उक्त डेम में बोर्ड का इंतजाम किया गया है. जिससे यहां पहुंचने वाले पर्यटक एक सुंदर वातावरण का लुफ्त उठा सके.
मुख्यमंत्री के आगमन से नागी नकटी का होगा उद्धार
मुख्यमंत्री के आगमन से लोगों को एक उम्मीद जगी है कि अब नागी नकटी डैम का अच्छे दिन आने वाले हैं. उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री 16 जनवरी को यहां पहुंचेंगे और इसे राष्ट्रीय पर्यटक स्थल का दर्जा देंगे. इससे दूरदराज से पहुंचने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल सकेगी.