जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) में पुलिस ने हथियार बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी प्रमोद कुमार मंडल (Jamui SP Pramod Kumar Mandal) ने बताया कि लॉकडाउन में आर्थिक तंगी की वजह से इन लोगों ने हथियार बनाने का अवैध धंधा शुरू किया था. इनके गिरोह का मुख्य सरगना अरूण तांती मुंगेर का रहने वाला है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: जमुई में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, आधा दर्जन से अधिक घायल
जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस चेकिंग में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा था. जब उसका पीछा किया गया तो वह एक दुकान में घुस गया. उसको पकड़कर जब तलाशी ली गई तो उसके पास एक लोडेड पिस्टल मिला. बाद में जब उस दुकान की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में इस प्रकार के सामान मिले. पहले तो उनलोगों ने पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया कि ये सब सामान गाड़ियों का है और हमलोग गाड़ियों का सामान बनाते हैं, लेकिन टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने पकड़ लिया कि ये हथियार बनाने के सामान हैं.
एसपी प्रमोद कुमार का बयान एसपी ने बताया कि जब डिटेल पूछताछ की गई तो पता चला ये लोग मुंगेर के रहने वाले हैं और यहां दो साल से लिए दुकान को भाड़े पर लिया था. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में आर्थिक तंगी की वजह से ये लोग हथियार बनाने लगे थे. हथियार बनाने का मेन सरगना अरूण तांती मुंगेर का रहने वाला है. ये लोग कार में एक तहखाना बनाकर रखे हुऐ थे, उसी में छुपाकर हथियार को मुंगेर ले जाते थे. वहां ले जाकर एसेम्बलिंग करते थे. अरूण तांती की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मुंगेर के हथियार बनाने वाले अपना बिजनेस फैलाने की तैयारी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: चुनाव जीतने पर खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाए मुखिया और उनके समर्थक, उठायी बंदूक और करने लगे फायरिंग
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. तीन या चार महीने से जमुई में इनका कारोबार चल रहा था. लगभग सौ से अधिक पिस्टल ये बनाकर बेच चुके होंगे. तकरीबन पांच से छह लाख का कारोबार है. ऐसा भी संभव है पंचायत चुनाव को लेकर हथियार का डिमांड भी बढ़ गया हो, इस वजह से ही हथियार बनाया जा रहा था. पुलिस हरेक बिंदुओं की पड़ताल करेगी. उन्होंने कहा कि मकान मालिक सिकंदरा का रहने वाला है, इसलिए जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार को एक टास्क दिया जा रहा है कि मामले की गहराई से पड़ताल की जाए. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें ब्रम्हानन्द शर्मा, देवाशीष कुमार शर्मा और राजेश मिस्त्री शामिल है.