जमुई:बिहार के जमुई में व्यवसाई को गोली मारने का मामला सुलझ गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (three criminals arrested by police) है. गिरफ्तारी के समय उनके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिला है. जमुई एसपी शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) ने बताया कि पुराने रंजिश के तहत व्यवसाई को हत्या के इरादे से गोली मारी गई था. लेकिन पूरे मामले को लूट का रंग दिया जा रहा था. जांच के दौरान पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:पटना में दहेज के लिए हत्या: '5 लाख नहीं दिये तो मेरी छोटी बहन को मार डाला'
लूट की घटना सीसीटीवी में कैद:जानकारी के मुताबिक बीते चार अप्रैल की रात गिद्धौर थाना (Giddhaur Police Station) क्षेत्र के गांधी आश्रम गंगरा निवासी अशोक सिंह के घर पर लूटपाट की घटना हुई थी. इस दौरान अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी. जिसमें व्यवसाई अशोक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने सभी मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को पकड़ लिया.