बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Jamui: किराना दुकानदार को गोली मारने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और गोली बरामद - ETV Bharat Bihar News

जमुई में किराना दुकानदार (Grocery Shopkeeper Shot In Jamui) को गोली मारकर घायल करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. 4 अप्रैल को बाइक सवार अपराधियों ने गिद्धौर थाना के गांधी आश्रम गंगरा में वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में एसपी के निर्देश पर SIT का गठन कर कार्रवाई की गई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

जमुई में गोलीबारी मामले के तीन अपराधी गिरफ्तार
जमुई में गोलीबारी मामले के तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2022, 7:21 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में 4 अप्रैल को बाइक सवार 4 अपराधियों ने (Crime In Jamui) गिद्धौर थाना इलाके में एक किराना कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में (Three Criminal Arrested In Jamui) तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोली और एक बाइक बरामद की गई है. जमुई एसपी के निर्देश पर SDPO के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था जिसने कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें:सहरसाः अपराधियों ने लूट के दौरान युवक को मारी गोली, मोबाइल और बाइक लेकर फरार

किराना दुकानदार पर फायरिंग मामले का खुलासा: बता दें कि 4 अप्रैल को गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम गंगरा में किराना कारोबारी अशोक सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. रात लगभग 09:30 बजे बाइक सवार चार अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SDPO के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. इस कांड में अनुसंधान के लिए तकनीकी टीम को लगाया गया साथ ही सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर मामले का खुलासा कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

जमुई से तीन अपराधी गिरफ्तार: वहीं, गिरफ्तार अपराधियों की पहचान लखीसराय निवासी छोटू कुमार, जमुई का राजन कुमार और गिद्धौर थाना के धीरज कुमार के रूप में की गई है. अपराधी धीरज ने इस घटना में लाइनर का काम किया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो गोली और एक बाइक बरामद की गई. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:कटिहार में सीएसपी संचालिक से लूट मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details