जमुई: बिहार के जमुई में हुए पिता पुत्र हत्याकांड (Jamui father and son murder case) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला पंचायत के मानपुर गांव निवासी नीरु यादव और उनके पुत्र राजेंद्र यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी मानपुर गांव निवासी सौदागर यादव, नंदकिशोर यादव और उमेश यादव बताया जा रहा है.
पढ़ें-जमुई पिता-पुत्र हत्याकांड: पुलिस ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
पुलिस को मिली सूचना:घटना के बाद से तीनो आरोपी मामले में फरार चल रहे थे. इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आरोपियों को लेकर उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अभी अपने घर पर आए हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को घर से धर-दबोचा और जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.