बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुलासा : 10 लोगों ने मिलकर दिनेश यादव का किया था मर्डर - Dinesh Yadav murder case

पुलिस ने ऑटो चालक दिनेश यादव हत्याकांड मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जमुई पुलिस
जमुई पुलिस

By

Published : Jun 12, 2020, 8:53 AM IST

जमुई: जिले के झाझा थाने की पुलिस ने ऑटो चालक दिनेश यादव हत्याकांड मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. ऑटो चालक दिनेश यादव को अज्ञात अपराधियों ने 17 मार्च को अगवा कर लिया था. जमुई-बांका सीमा के बसमता गांव के पास उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि पकड़े गये अपराधी से पूछताछ में जानकारी मिली है कि दिनेश यादव हत्याकांड में कुल दस लोग शामिल थे. जिस दिन दिनेश को बसमता की ओर ले जाया गया था, उस दिन झाझा में दो से तीन लोग थे. वहीं घटनास्थल पर दो बाइक से कुल छह लोग पहुंचे थे. पकड़े गये आरोपियों की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के बसमता सुअरडोग लौधांय टोला के रहने वाले अनिल टुडु, बृजमोहन टुडु और भीठरा गांव के प्रमोद यादव के रूप में हुई है. अनिल और बृजमोहन घटना के बाद उड़ीसा भाग गए थे.

पेश है रिपोर्ट

सभी आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

दिनेश यादव हत्याकांड में शामिल अपराधी कुछ दिन पहले ही घर आए थे. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details