जमुई:चकाई थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जहां कुछ घंटे पहले ही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी केंद्र का शटर तोड़कर उसमे रखे दो लाख नकदी सहित तीन लाख रुपये की चोरी कर ली गई. वहीं, उसके बाद थाना क्षेत्र के करुआ पत्थर के पास स्थित एक बाइक गैराज के दिवार में सेंधमारी कर चोरों ने उसमें रखे कीमती टायर सहित चालीस हजार रुपये चुरा लिए.
CSP केंद्र के बाद गैराज की दीवार में सेंधमारी कर हजारों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
जमुई में एक गैराज में सेंधमारी कर चालीस हजार की चोरी कर ली गई. पीड़ित ने चकाई थाने में आवेदन देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है .
गैराज की दिवार में सेंधमारी
गैराज से सेंधमारी कर हुई चोरी
गैराज के मालिक मोहम्मद परवेज ने चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी को आवेदन देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है .बता दें कि चकाई प्रखंड में लगातार चोरी की घटनाएं देखी जा रही है. इसके बावजूद चकाई थाने की पुलिस इस पर लगाम लगा पाने में असफल दिख रही है. जिससे वहां आस-पास रहने वाले व्यवसायियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.
पूरा मामला
- चकाई थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
- बाइक गैराज की दीवार में सेंधमारी कर चालीस हजार की चोरी
- चकाई थाना क्षेत्र के करुआ पत्थर के पास की बताई जा रही घटना
- गैराज के मालिक ने आवेदन देकर की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
Last Updated : Jun 21, 2020, 5:27 PM IST