जमुई: सदर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मोहल्ले में चार हथियारबंद अपराधियों ने आटा चक्की व्यवसायी और उसके पुत्र को बंधक बनाकर लूटपाट की. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी सज्जन बोहरा अपने पुत्र विकास बोहरा के साथ अपने घर में सोया हुआ था. तभी अचानक देर रात चार की संख्या में आए नकाबपोश उसके घर की गेट में लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए.
हथियारबंद अपराधियों ने पिता-पुत्र को बंधक बनाकर की हजारों की लूटपाट - सदर थाना क्षेत्र का है मामला
जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र में चार हथियारबंद अपराधियों ने एक आटा चक्की व्यवसायी और उसके बेटे को बंधक बनाकर लूट कर ली. पीड़ित ने किसी तरह हाथ खोल कर स्थानीय लोगों की मदद से थानाध्यक्ष चंदन कुमार मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई.
व्यवसाई को बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम
हथियार के बल पर अपराधियों पिता पुत्र को रस्सी से हाथ पैर बांध कर दोनों को बंधक बना लिया और घर में रखें कीमती सामान सहित अन्य सामग्री को चुरा कर फरार हो गया. वहीं जाते-जाते अपराधियों ने पुलिस को सूचना दिए जाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने लगाई न्याय की गुहार
इस दौरान घायल सजन बोहरा ने बताया कि वह अपने आटा चक्की मिल बंद कर घर गया हुआ था. वहीं जब खाना खाकर सोया तभी गुरुवार की देर रात घर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गए. घर में रखे सभी कीमती सामान लेकर फरार हो गए. किसी तरह हाथ खोल कर व्यवसाई बाहर आया और उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से वह सदर थाने पहुंचकर एक आवेदन थानाध्यक्ष चंदन कुमार को देते हुए न्याय की गुहार लगाई. वहीं घटना के बाद इलाके के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है.