बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः डिटर्जेंट पाउडर की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, 2880 बोतल शराब बरामद - Alcohol recovered in jamui

बिहार में कहने को तो पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराब तस्करी के मामले लगभग हर रोज मिल रहे हैं. झारखंड से जमुई के रास्ते लखीसराय ले जा रही शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ लिया है. तस्कर डिटर्जेंट पाउडर और प्लास्टर ऑफ पेरिस की आड़ में तस्करी कर रहे थे.

शराब बरामद
शराब बरामद

By

Published : Apr 10, 2021, 9:03 AM IST

जमुईःडिटर्जेंट पाउडर औरप्लास्टर ऑफ़ पेरिस के बोरे के नीचे छुपाकर की जा रही थी शराब की तस्करी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक को पकड़ा है, जिसमें से 2880 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. बरामद की गई बोतलें 750ml क्षमता का है. वहीं मिनी ट्रक चालक को भी पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार: शराब बरामदगी मामले में प्रधान गए जेल, तो अटक गई दूल्हा-दुल्हन की शादी, जानें पूरा मामला

झारखंड से हो रही तस्करी
बताया जाता है कि जमुई जिला अंतर्गत मलयपुर थाना क्षेत्र के पत्नेश्वर चौक के पास से प्लास्टर ऑफ पेरिस और डिटर्जेंट पाउडर से लदी मालवाहक ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया. वहीं ट्रक में लदे 240 कार्टन में कुल 2880 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः हकीकत-ए-शराबबंदी! पुलिस ने नष्ट किए शराब, सड़क पर उतर महिलाएं मांग रही मुआवजा

जाल बिछाकर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार शराब की बड़ी खेप झारखंड से जमुई के रास्ते लखीसराय की ओर ओर जा रही थी. एसडीपीओ राकेश कुमार को इस बावत गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जा रही है. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार के साथ पुलिस फोर्स ने जाल बिछाकर वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें यह सफलता हाथ लगी है. फिलहाल गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है. और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details