जमुई: जिले में पहली बार 17585 नए मतदाताओं के वोट डालने की संभावना है. इन सभी को पहली बार मतदाता सूची में जगह मिली है. इसके साथ ही जिले में मतदाताओं की संख्या भी बढ़ गई है. प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जमुई निर्वाचन क्षेत्र में कुल 11 लाख 60 हजार 969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यहां की वोटर लिस्ट में 6 लाख 13 हजार 130 पुरूष, 5 लाख 47 हजार 814 महिलाएं और थर्ड जेंडर के 4 मतदाता शामिल है. यहां का लिंगानुपात एक हजार पुरुष के विरुद्ध 894 महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. जिले के चार निर्वाचन क्षेत्र सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में से सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या झाझा निर्वाचन क्षेत्र में है, जहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 11 हजार 448 है. इनमें पुरूषों की संख्या 1,64,372 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,47,072 एवं थर्ड जेंडर की संख्या 4 है.