जमुई: जिले के झाझा ब्लॉक निवासी सूर्या वत्स गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं. इलाके के गरीबों की दयनीय दशा से परेशान होकर उन्होंने गरीबों के लिए एक अनोखी पहल शुरु की है. सूर्या इलाके में भीख मांगकर गरीबों के लिए भोजन तैयार कर उन्हें खिलाते हैं.
गरीबों की मदद के लिए अपनाया ये अनोखा तरीका, किये गये सम्मानित - Campaign
जमुई के झाझा ब्लॉक निवासी सूर्या वत्स ने गरीबों के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और भीख मांग कर विभिन्न तरीकों से उनकी मदद करते हैं
परिवार ने भी छोड़ा साथ
इस मुहिम में सूर्या को कई रुकावटों का सामना करना पड़ा. सूर्या बताते हैं कि उन्हें समाज की ओर से तिरस्कार और घृणा की भावना झेलनी पड़ी. यहां तक कि परिवार भी उन्हें घृणित भाव से देखता है. इन सबके बावजूद वह अपने मुहिम में जुटे हैं.
किया जा चुका है सम्मानित
इतना ही नहीं सूर्या सिर्फ गरीबों को भोजन ही नहीं कराते. इसके अलावा वे गरीब प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में बैठाने के लिए भीख मांग कर पैसे भी इकट्ठा करते हैं. इसके लिए सूर्या को कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है.