बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीबों की मदद के लिए अपनाया ये अनोखा तरीका, किये गये सम्मानित

जमुई के झाझा ब्लॉक निवासी सूर्या वत्स ने गरीबों के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और भीख मांग कर विभिन्न तरीकों से उनकी मदद करते हैं

By

Published : Mar 27, 2019, 11:46 PM IST

सूर्या वत्स

जमुई: जिले के झाझा ब्लॉक निवासी सूर्या वत्स गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं. इलाके के गरीबों की दयनीय दशा से परेशान होकर उन्होंने गरीबों के लिए एक अनोखी पहल शुरु की है. सूर्या इलाके में भीख मांगकर गरीबों के लिए भोजन तैयार कर उन्हें खिलाते हैं.

गरीबों को खाना खिलाते सूर्या वत्स

परिवार ने भी छोड़ा साथ
इस मुहिम में सूर्या को कई रुकावटों का सामना करना पड़ा. सूर्या बताते हैं कि उन्हें समाज की ओर से तिरस्कार और घृणा की भावना झेलनी पड़ी. यहां तक कि परिवार भी उन्हें घृणित भाव से देखता है. इन सबके बावजूद वह अपने मुहिम में जुटे हैं.

किया जा चुका है सम्मानित
इतना ही नहीं सूर्या सिर्फ गरीबों को भोजन ही नहीं कराते. इसके अलावा वे गरीब प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में बैठाने के लिए भीख मांग कर पैसे भी इकट्ठा करते हैं. इसके लिए सूर्या को कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details