जमुई:बिहार के जमुई में चोरों का आतंक(Terror of Thieves in Jamui) है.एक ही रात तीन जगहों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. खैरा थाना से चंद कदम की दूरी पर मां लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर घुसे और दुकान में रखे जेवरात की चोरी (Theft of Jewelery kept in Shop in Jamui) कर ली. दुकानदार ओमप्रकाश मोदी ने बताया की सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) और हार्ड डिस्क क्षतिग्रस्त है.
ये भी पढ़ें-आनंद मोहन और अनंत सिंह के मुद्दे पर बोले तेजस्वी- बदले की भावना से काम कर रही है सरकार
चोरों ने दुकान में रखा पांच किलो चांदी और सौ ग्राम सोने की चोरी कर ली. पटना से एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची है. टीम ने दुकान में टूटे गोदरेज सहित अन्य सामानों की बारीकी से जांच की. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने सभी प्रकार के फिंगर प्रिंट के साक्ष्य को इकट्ठा किया. एफएसएल टीम में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ब्रज बिहारी सिंह एवं फोटो एक्सपर्ट रघुनंदन शामिल थे. इससे पूर्व डॉग स्क्वॉड की टीम भी मामले की जांच कर चुकी है.
दो महीने पहले भी इसी दुकान में चोरी की वारदात हुई थी. मामले में पुलिस ने खैरा बाजार से ही एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था इसी दुकान में फिर चोरों ने चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, भोला सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाकर जांच की गई है. जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बिहार में दारोगा बहाली पर रोक पर अभ्यर्थियों का हंगामा, छात्रों ने पुलिस मुख्यालय घेरा