जमुई: बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र लंबे समय से अपराधियों के निशाने पर है. अब तक सीएसपी के संचालक लूटे जा रहे थे. वहीं, शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों की ओर से चकाई थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र का शटर तोड़कर उसमे रखे दो लाख नकदी सहित तीन लाख रुपये की चोरी कर ली गई. यह घटना चकाई थाने के वायरलेस मोड़ के पास की बताई जा रही है.
जमुई: CSP केंद्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने की लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - ममता कुमारी
जमुई में कुछ अज्ञात चोरों ने सीएसपी केंद्र का शटर तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. चोर दो लाख नकदी सहित तीन लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए.
सीएसपी केंद्र से लाखों की चोरी
बताया जाता है कि सीएसपी केंद्र ममता कुमारी पति रामलखन यादव गांव छछुडीह के नाम से संचालित है. बीएसनल वायरलेस के पास उनका ग्राहक सेवा केंद्र चलता है. शुक्रवार की रात आए अपराधियों ने ताला तोड़कर मोटी रकम पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस लेनदेन रिसिविंग पंजी, निर्गत रजिस्टर, संचालक का मोबाइल, सहित अन्य कागजात जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी हैं.
छानबीन में जुटी पुलिस
चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद चकाई थाने के थानाध्यक्ष राजीव तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.