बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः चोरी के 24 घंटे के अंदर बाइक बरामद, शातिर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Bike theft in Jamui

सदर थाने क्षेत्र से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर ली है. छापेमारी के दौरान शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया गया है.

जमुई
जमुई

By

Published : Sep 4, 2020, 3:49 AM IST

जमुईःजिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बाइक चोरी होने के 24 घंटे के अंदर उसे बरादम कर लिया गया. मौके से शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया गया है. मामला सदर थाना क्षेत्र के इंदपै गांव का है.

बुधवार को गांव निवासी पुनीत विश्वकर्मा की हीरो पैशन प्रो बाइक बीआर 27 ए 7833 चोरी हो गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गांव में छापेमारी कर बाइक बरामद कर ली है. साथ ही चोर परमानंद पंडित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में की गई थी.

प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगाने की अपील
थानाध्यक्ष ने शहर के व्यवसाइयों से अपील करते कहा कि प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाए. इससे चोरी की घटना को रोकी जा सकती है. उन्होंने कहा कि पुलिस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details