जमुई:कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस वजह से कई कार्य स्थल बंद हैं. इस क्रम में जमुई व्यवहार न्यायालय से संबंधित अधिवक्ता आगामी 31 मई तक अपने आपको न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे.
जिला विधिज्ञ संघ का ऐलान- 31 मई तक जमुई में नहीं हो पाएगा कोई न्यायिक कार्य
जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव ने जानकारी दी है कि व्यवहार न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा नहीं होने के कारण 31 मई तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे.
31 मई तक नहीं होंगे न्यायिक कार्य
इसकी जानकारी देते हुए जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के जमुई व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता 31 मई तक अपने न्यायिक कार्य नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी का पालन किया जाना अनिवार्य है. इसलिए ये फैसला लिया गया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा का अभाव
महासचिव विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि जमुई व्यवहार न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण इस विषम परिस्थिति में 31 मई तक न्यायिक कार्य नहीं करेने का फैसला लिया गया है. जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व लोक अभियोजक और वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी कुमार यादव, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह इत्यादि ने जिला विधिज्ञ संघ के इस निर्णय का स्वागत किया है.