जमुई:जिले के चकाई बाजार में स्थित यूको बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से चोर 8 लाख रुपये कैश और 2 लैपटॉप लेकर फरार हो गए. साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमुई: यूको बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से 8 लाख कैश सहित 2 लैपटॉप की चोरी - जमुई यूको बैंक
चोर ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़कर ले गए. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल चोरों के बारे में पता नहीं चल पाया है.
UCO Bank Customer Service Center
सीएसपी संचालक रंजीत कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह जैसे ही वो अपने केंद्र पर पहुंचे. तो देखा ताला टूटा हुआ था. शटर को भी उखाड़ा गया था. कुछ जगह पर सीलिंग भी तोड़ दी गई. उन्होंने बताया कि तीन दिन का कैश गल्ले में पड़ा हुआ था.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि चोर ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़कर ले गए. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल चोरों के बारे में पता नहीं चल पाया है.