जमुई:जिले के झाझा रेलवे स्टेशन के पासट्रेन का बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गई. मामला जसीडीह किउल रेलवे स्टेशन के बीच और झाझा जंक्शन के पास का है. इस टूटी हुई पटरी के बारे में किसी यात्री ने झाझा स्टेशन के पीडब्ल्यूआई राजेश कुमार को दी. जिस पर कार्रवाई की गई.
जमुई: झाझा जंक्शन के पास बड़ा हादसा टला, टूटी पटरी से गुजर गई राजधानी एक्सप्रेस - The train went through a broken track in Jamui
झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के डाउन लाइन की टूटी पटरी पर से सीतामढ़ी-कोलकाता ट्रेन गुजर गई. ट्रेन के गुजरने के बाद एक यात्री की नजर टूटी हुई ट्रैक पर पड़ी. उसने इसकी सूचना रेलवे को दी. जिस पर आनन-फानन में कार्रवाई की गई.
जमुई
ट्रेन को किया गया डायवर्ट
ट्रैक के टूटने के बाद उस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया. वहीं, ट्रैक की मरम्मत के बाद उस पर यातायात को सामन्य किया गया.