बिहार

bihar

Fire in Jamui: शॉर्ट सर्किट से कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 15 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख

By

Published : Jun 22, 2023, 9:08 AM IST

जमुई में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई. इस घटना में 15 लाख से ज्यादा का सामान जलकर बर्बाद हो गया है. कापी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में शॉर्ट सर्किट से आग
जमुई में शॉर्ट सर्किट से आग

जमुई में शॉर्ट सर्किट से आग

जमुई: बिहार के जमुई में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई है. एक कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई जिससे वो पूरी तरह जलकर राख हो गई. कई दुकानों में लगी आग को दमकल के द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया. घटना जिले की सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय के सिकंदरा लखीसराय रोड स्थित हरी शर्मा मार्केट की है. जहां बुधवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक कपड़े की दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गई. वहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई दुकानों को भी इसने अपने आगोश में ले लिया.

पढ़ें-Fire in Jamui: सदर अस्पताल के दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू

एक कपड़ा दुकान जलकर राख: वहीं घटना के बाद दुकानदार और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. वहां मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी. वहीं अगलगी की घटना में अब तक रिमझिम नाम का एक रेडीमेड कपड़ा दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया है. जिसे देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

दुकान बंद कर घर जा रहा था मालिक:बताया जा रहा है कि सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय के सिकंदरा लखीसराय रोड स्थित हरी शर्मा मार्केट के दुकानदार बुधवार की रात अपना-अपना दुकान बंद कर के घर जा रहे थे. उसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण मार्केट में आग लग गई. देखते ही देखते पूरे मार्केट को आग ने अपने आगोश में ले लिया. जिसे दमकल की गाड़ी आकर बुझाने का प्रयास किया. इधर कई दुकानदारों ने बताया कि इस अगलगी की घटना से अब तक 15 लाख रुपए की संपत्ति से अधिक जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

"सिकंदरा लखीसराय रोड स्थित हरी शर्मा मार्केट में बुधवार की रात अपना-अपना दुकान बंद कर के घर जा रहे थे. उसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण मार्केट में आग लग गई. अगलगी की घटना से अब तक 15 लाख रुपए की संपत्ति से अधिक जलने का अनुमान लगाया जा रहा है."-दुकानदार, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details