बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में गोली लगने से युवक की मौत के बाद तनाव, पुलिस कर रही कैंप - tension in jamui

जमुई में युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में उबाल है. ग्रामीणों ने तोड़फोड़ और आगजनी भी की है. घटना के बाद गांव में वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं

ग्रामीणों को समझाती पुलिस

By

Published : Apr 26, 2019, 1:46 AM IST

जमुईः खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकीटांड़ गांव में कल सरेशाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घायल युवक को गंभीर हालत में पुष्पांजलि क्लिनिक पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार को खैरा थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ गांव में एक समुदाय के घर शादी थी. अपने समुदाय के साथ-साथ दूसरे समुदाय के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था. शादी समारोह में डीजे भी बज रहा था. इसी बीच गांव के ही युवक सकलदेव यादव को बजरंग बली मंदिर के समीप पुल पर गोली मार दी गई.

घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव


चौकीटांड़ गांव की घटना
गंभीर रूप से धायल सकलदेव यादव को परिजन और ग्रामीणों के मदद से जमुई के पुष्पांजलि क्लिनिक पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के पहले ही युवक की मौत हो गई. युवक की उम्र 25 वर्ष बताई गई है. जो उप-सरपंच राम यादव का पुत्र था. युवक शादी में चौकीटांड़ गांव आया हुआ था.


मृतक के शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम
घटना में शादी समारोह में आए डीजे को गाड़ी सहित जलाकर राख कर दिया गया. वहीं, किराना दुकान में भी तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी गई. एक मकान को भी आग के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि तोड़फोड़ के साथ-साथ रोड़ेबाजी भी की गई है. घटना के बाद से गांव में दो सम्प्रदाय के बीच भीषण तनाव पैदा हो गया है. वहीं, परिजन मृतक को लेकर वापस गांव चले गए. पुलिस को भनक भी न लगी. मृतक के शव को जमुई लाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया.


जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी जे रेड्डी, एसडीपीओ रामपुकार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. जानकारी देते हुए मृतक के साथ रहे गांव के ही एक युवक ने बताया सकलदेव मंदिर के समीप पुल के पास खड़ा था, तभी दो बाइक सवार अपराधी पहुंचे और नजदीक से सकलदेव को गोली मारकर भाग गए.


पुलिस कर रही कैम्प
वहीं, ग्रामीण महिलाओं ने बताया सकलदेव की रेकी पहले से की जा रही थी. अपराधियों द्वारा मौका मिलते ही हत्या कर दी गई. डीजे की धुन में गोली की आवाज का पता नहीं चल पाया. जानकारी के अनुसार मृतक सकलदेव यादव भाजपा का कार्यकर्ता भी था. पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेता था. पूर्व में चुनाव के समय भी दूसरे सम्प्रदाय के लोगों से झगड़ा हुआ था. स्थिति को सामान्य करने की कोशिश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details