बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: Lockdown के बावजूद खुले हैं मंदिर, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां - जमुई में खुले हैं मंदिर

जमुई में लॉकडाउन के बावजूद मंदिर खुले हैं. इस दौरान परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं इस संक्रमण से लोग बेपरवाह हैं.

jamui
jamui

By

Published : May 10, 2021, 9:03 PM IST

जमुई:बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. सार्वजनिक स्थलों में भीड़ लगाने की मनाही है. मंदिर, मस्जिद आदि स्थानों को बंद रखने का आदेश है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, मास्क लगाने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के आदेश भी दिये गये हैं. साथ ही बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुऐ लोग मंदिर और शिवालयों में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःबिहार : अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे तो बेटी ने गड्ढा खोदकर मां को किया दफन

धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध
मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है. जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं इस संक्रमण से लोग बेपरवाह हैं. सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है.

लॉकडाउन का उल्लंघन
इसके बावजूद भी सोमवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के गिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई. बिना मास्क लगाए लोग पूजा कर रहे थे. ना ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details