जमुई: आदर्श आचार संहिता लगते ही बैनर, पोस्टर और होडिंग हटा लिया गया है. लेकिन सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के नौडीहा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बैनर अभी भी लगा हुआ है. मामले पर एडीएम जमुई कुमार संजय प्रसाद का कहना है इस बात की जानकारी नहीं थी आपने संज्ञान में लाया है. इसकी जांच कराई जाएगी अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है तो कार्रवाई होगी.
दिवाल पर लगा मिला तेजस्वी यादव का पोस्टर
सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में नौडीहा में एक मकान के दिवाल से लटका नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक पोस्टर देखा गया, जिसके मकान मालिक राजकुमार दास पेशे से ड्राइवर हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोग आऐ थे बैनर लगाकर चले गए हमने पूछा था तो बोलने लगे 15 - 20 दिन के लिए रहने दो.