जमुईःबिहार में जेडीयू, बीजेपी और लोजपा के बीच चल रहे घमासान के बीच तेजस्वी यादव ने इशारों ही इशारों में चिराग पासवान के लिए उम्मीद के दिए जला दिए हैं. जमुई में चुनावी दौरे के दौरान ईटीवी भारत के पूछे गए एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने ये संकेत दिए कि अगर चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो वो वह चिराग को साथ लाने के लिए तैयार हैं.
'समय आने पर चिराग भी होंगे साथ'
जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने लोजपा सुप्रीमो पर भाजपा और जदयू के नेताओं द्वारा टिप्पणी किए जाने के सवाल पर कहा कि ये उनकी पार्टी है, उनका मामला है. इस पर मैं क्या कहूं. हालांकि तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि समय आने पर वह चिराग पासवान के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना सकते हैं.
तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी आरजेडी नेता ने ये भी कहा कि जमुई जिले के झाझा, जमुई, सिकंदरा, और चकाई विधानसभा में उनके उम्मीदवारों की जीतना तय है. जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है.
ये भी पढ़ेंःनंदकिशोर यादव की जनता से अपील- NDA का मतलब ही विकास, हमें वोट कर बनाएं समृद्ध और विकसित बिहार
जनता से की राजद के पक्ष में मतदान की अपील
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनावी अभियान में निकले तेजस्वी यादव रविवार को जमुई जिले के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने चारों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए चुनावी प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चारों विधानसभाओं से उनके उम्मीदवारों को भरपूर मतदान कर विधानसभा भेजने का काम करें. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव होंगे और महागठबंधन की सरकार बनेगी.
बयान देते आरजेडी नेता तेजस्वी यादव तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत
बता दें कि जमुई जिले में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी है. राजद उम्मीदवार भी अपनी जीत को लेकर लगातार चुनावी अभियान में लगे हैं. वहीं, बीजेपी की टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रही श्रेयसी सिंह भी पूरे जोर शोर से चुनावी मैदान में सक्रिय हैं.