बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी किसी और से हनीमून किसी और के साथ, जानिए तेजस्वी यादव ने किसके लिए कही ये बात - झाझा में तेजस्वी

तेजस्वी यादव शनिवार को झाझा से राजद प्रत्याशी राजेन्द्र यादव के पक्ष में रैली करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 15 सालों में कोई काम नहीं किया है और अब बिहार की जनता उनसे तंग आ चुकी है.

Tejashwi Yadav attacked Nitish Kumar in jamui
तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 17, 2020, 9:29 PM IST

जमुई, झाझा: तेजस्वी यादव झाझा एमजीएस स्कूल खेल मैदान में राजद प्रत्याशी राजेन्द्र यादव के पक्ष मे चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनमत का अपमान किया है. तेजस्वी ने कहा कि अब उनके कार्यकाल के 15 साल हो गए हैं. इसलिए वे थक गए हैं और उनसे बिहार नहीं संभल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही लॉकडाउन में प्रदेश से लौटे लोगो के लिए कुछ किया. यहीं नहीं 15 सालों में बिहार में किसी भी तरह उद्योग नहीं लगा पाने पर भी तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधा.

देखिए वीडियो

नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा

झाझा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार मे डबल इंजन की सरकार है लेकिन फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है. नीतीश पर जनमत के खिलाफ काम करने का भी आरोप लगाया. वहीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि रेलवे, पेट्रोलियम सहित अन्य चीजों का निजीकरण किया जा रहा है. जिससे रोजगार के अवसर बंद हो रहे हैं. बिहार में गरीबी बेरोजगारी बढ़ने के साथ लोगों का पलायन भी हो रहा है.

पहली कैबिनेट में देगे 10 लाख युवाओं को रोजगार

तेजस्वी वे कहा कि अगर आरजेडी की सरकार बनी तो कैबिनेट की बैठक मे दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगा. इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन देंगे. वहीं, बिजली उत्पादन राज्य में करने के लिए काम किया जाएगा जिससे लोगों के बिजली बिल कम आएंगे. तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी राजेन्द्र यादव के पक्ष मे 28 अक्टूबर को मतदान करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details