बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'झूठ नहीं बोलेंगे, लंबे समय तक राजनीति में रहना है, मौका दीजिए, बदल देंगे बिहार' - Bihar Elections 2020

जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाएंगे और मंत्रिमंडल की पहली बैठक में एक साथ 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 24, 2020, 6:21 PM IST

जमुईः महागठबंधन की ओर से सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव शनिवार को चुनाव प्रचार करने चकाई पहुंचे. यहां के वायरलेस मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी सावित्री देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि उनकी सरकार बनी तो चकाई को अनुमंडल का दर्जा दी जाएगी.

10 युवाओं को देंगे रोजगार- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि केबिनेट की पहली बैठक में दस लाख युवाओं को रोजगार की मंजूरी दी जाएगी. इतना ही नहीं फॉर्म भरने के लिए भी पैसे नहीं लिए जाएंगे और परीक्षा केंद्रों तक जाने का खर्च भी सरकार ही उठाएगी. सीएम उम्मीदवार ने कहा कि वह ठेठ बिहारी हैं. जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा भी करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें लंबे समय तक राजनीति करनी है, इसलिए झूठ नहीं बोलेंगे.

देखें वीडियो

'नीतीश ने बिहार को गर्त में धकेला'
सीएम उम्मीदवार ने कहा कि नीतीश सरकार में शिक्षा बदहाल अवस्था में है .बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है. खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है. कोई कारखाना नहीं खुला. सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने दावा किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार और गरीबी दूर करने के लिए वे पूरे दम के साथ काम करेंगे. 15 साल के शासन काल में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में धकेलने का काम किया है.

'...तो बढ़ेगी वृद्धा पेंशन की राशि'
सीएम उम्मीदवार ने कहा कि नीतीश के शासन काल के दौरान तीस हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है. उनकी सरकार बनी तो हर जात धर्म को साथ लेकर नया बिहार बनाएंगे. नियोजित शिक्षकों को नियमित करने के साथ-साथ जीविका दीदी, विकास मित्र और आशा कार्यकर्ता को भी नियमित किया जाएगा. वहीं वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर एक हजार किया जाएगा.

'बिना चढ़ावा के नहीं होता काम'
सीएम पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि 15 साल में राज्य में बेरोजगारी दूर करने के लिए कुछ नहीं किया गया. बिना चढ़ावा के सरकारी कार्यालयों में कोई काम नहीं होता है. सभा को पूर्व सांसद लवली आनंद, झारखंड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, महागठबंधन प्रत्याशी सावित्री देवी, आरजेडी नेता विजय शंकर यादव, मुखिया नियाज अंसारी और माले नेता मनोज पांडे सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. सभा का संचालन रामेश्वर यादव कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details