जमुई:बिहार के जमुई में 14 वर्षीय लड़के का शव बरामद (Teenagers Dead Body Recovered in Jamui) हुआ है. मृतक की पहचान नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ला निवासी अजय कुमार के 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु उर्फ रिंकू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बीते 19 अप्रैल से वह लापता था. एक दिन बाद पिता के नंबर पर पांच लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी. फिरौती मांगने वाले ने कहा कि पैसे लेकर झाझा स्टेशन आइए. वहां जाने पर वह नहीं मिला. उसका फोन भी बंद मिला. शनिवार को किशोर का शव मिला है.
ये भी पढ़ें: जमुई पुलिस ने लूटपाट मामले में फरार दो आरोपियों को दबोचा, नकदी बरामद
जमुई में 14 वर्षीय लड़के का शव बरामद:जिले के झाझा सोनो सीमावर्ती क्षेत्र कुंआबांग के पास एक पाईप में 14 वर्षीय किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार का 14 वर्षीय बेटा किसी बात पर नाराज होकर घर छोड़ झाझा स्टेशन पहुंच गया था. जहां बच्चे को रोते-बिलखते देखकर झाझा स्टेशन पर 3 लोगों द्वारा बच्चे को घर पहुंचाने की बात कह कर अपहरण कर लिया गया था. अपहरण करने के बाद तीनों अभियुक्तों द्वारा उसके पिता से फोन पर संपर्क कर उसे वापस देने की बात कहकर उसके पिता को जमुई बुलाया और 5 लाख की फिरौती का मांग की. पैसे नहीं देने के एवज में अभियुक्तों द्वारा बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
मामले में तीन लोग गिरफ्तार:जिसके बाद बच्चे के पिता ने जमुई एसपी से संपर्क किया. मामला संज्ञान में आते ही जमुई एसपी ने इस संदर्भ मे कारवाई शुरू कर दिया था. इसके साथ ही बच्चे के पिता ने इस संदर्भ मे हिलसा थाना मे अपहरण का मामला भी दर्ज करवाया. अपहरणकर्ताओ के द्वारा बच्चे के पिता को फोन कर बताये गए स्थल पर पैसा लेकर आने के लिये कहा. जिसके बाद हिलसा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया. पुलिस द्वारा फोन के लोकेशन को ट्रैक करने के बाद तीन लोगों को देवघर सत्संग के पास से इस मामले मे गिरफ्तार किया.