बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News : जमुई खेत में मवेशी चरा रहे किशोर की ठनका गिरने से मौत - ठनका गिरने से किशोर की मौत

जमुई में वज्रपात की चपेट में आने से नाबालिग बच्चे की मौत हो गई. लड़का खेत में मवेशी चराने के लिए गया हुआ थे. उसी दौरान हल्की बारिश शुरू हुई और ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 7:56 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में ठनका गिरने से किशोर की मौत हो गई. लड़का खेत में मवेशी चराने के लिए गया हुआ था, तभी हल्की बूंदा-बादी शुरू हो गई. इसी दौरान आकाशीय बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आने के चलते उसकी मौत हो गई. बच्चे को अस्पताल भी पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: आज कई जिलों में ठनका गिरने की आशंका, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

किशोर की ठनका गिरने से मौत: मामला चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया गांव का है, जहां वज्रपात में नाबालिग बच्चे की मौत से कोहराम मच गया. किशोर की पहचान बरमोरिया गांव निवासी मनोरम मराठी के पुत्र अमित मराठी (14 वर्ष) के रूप में हुई. घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

मवेशी चराने गया था किशोर: मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमित मराठी गुरुवार की शाम घर के समीप मैदान में मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान हल्की बारिश के साथ ठनका गिरा और युवक वज्रपात की चपेट में आ गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

बच्चे की मौत से कोहराम : वही युवक को मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के मां एवं पिता का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बिजली गिरे तो रखें सावधानी : वज्रपात की चेतावनी जारी होने के बाद खुले में जाने से बचें. कोशिश करें कि बिजली चमकने के दौरान पक्का ठिकाना तलाश लें. कभी भी पेड़ के नीचे या पानी वाली जगह पर न रहें. मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details